भिलाई – खुर्सीपार KLC कॉलोनी में एक पिता और पति के रिश्ते को शर्मसार करने वाले घटना सामने आया है अपने ही परिवार के उपर धारधार तलवार से जानलेवा हमला कर दिया है. इस घटना में अपनी पत्नी और 3 बेटियों पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में 1 बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी सहित 2 बेटियों की हालत गंभीर है इस हमले में घायल देवंती राय (पत्नी) उम्र 40 वर्ष घायल, वंदना सिंह पति अभिषेक सिंह उम्र 20 वर्ष बड़ी बेटी घायल, ज्योति राय उम्र 18 वर्ष (मृतिका), प्रीति राय उम्र 17 वर्ष घायल है. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद पर से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है आरोपी ने आरोपी के अनुसार कोई भी व्यक्ति जिंदा ना बच पाए. आरोपी ट्रेलर ड्राइवर बताया जाता है.

मौके पर खुद दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और एएसपी और सीएसपी छावनी पहुंचे हैं और पुलिस ने घर को सील कर दिया है. फोरेंसिक की टीम को बुलाया गया है. उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
