
राहुल गौतम राजनांदगांव – शिक्षित बेरोजगारों के लिये नौकरी हेतु महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने अभिनव पहल करते हुए शासन द्वारा किसी भी पदों में भर्ती हेतु जारी विज्ञापन को निःशुल्क ऑन लाईन भरने नगर निगम में परीक्षा मित्र तैनात किये है. जिसका नगर निगम के सभागृह में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों सर्वश्री मधुकर वंजारी, सतीश मसीह,विनय झा,राजेश गुप्ता चम्पू, गणेश पवार,पार्षद शरद सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि ईशाक खान,उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी सुनील अग्रहरि विशेष रूप से उपस्थित थे.
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि महापौर श्रीमती देशमुख द्वारा बजट में बेरोजगार युवक-युवतियों को सुविधा उपलब्ध कराने प्रावधान रखा गया था, जिसके क्रियान्वयन की कड़ी में शिक्षित बेरोजगारों के लिये नगर निगम में परीक्षा मित्र तैनात किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परीक्षा मित्र शासन द्वारा किसी भी भर्ती हेतु जारी विज्ञापन के लिये निःशुल्क आवेदन भरने कार्यालयीन दिवस में समय प्रातः 10ः30 बजे से शाम 5ः00 बजे तक तैनात रहकर आवेदन भरवाया जाएगा. आवेदक अपने दस्तावेंजों एवं आवेदन पत्रों को स्वयं उपस्थित होकर परीक्षा मित्र से भरवाकर निःशुल्क ऑन लाईन करा सकते है.
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कि मंशानुरूप बेरोजगारों को सुविधा मुहैया कराने ऑनलाईन निःशुल्क आवेदन करने परीक्षा मित्र की सेवा प्रारंभ की जा रही है. इस संबंध में बजट में प्रावधान किया गया था, जिसका क्रियान्वयन किया जा रहा है. ताकि शिक्षित बेरोजगार इसका निःशुल्क लाभ ले सके.