सहकारी बैंक दुर्ग में प्रीतपाल बेलचंदन अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

दुर्ग- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग परिसर में गणतंत्र दिवस पर बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन द्वारा समस्त बैंक अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएॅ दी. श्री बेलचंदन ने उद्बोधन में कहा संविधान निर्माता डाॅ.भीमराव अंबेडकर द्वारा जो मजबूत संविधान का निर्माण किया गया है जिसको सारी दुनिया मानती है उसके तहत देश लगातार मजबूती से विश्व स्तर पर उभर रहा है. उनके द्वारा सौंपी गई विरासत को सहेजते हुए देश को आगे बढ़ाने में पूर्णरुप से लगे रहेंगे.
इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया देश की संविधान का अनुपालन करते हुए बैंक की तरक्की के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि आज बैंकिंग क्षेत्र प्रतिस्पर्धा से भरी हुई है, सहकारी बैंको को निजी एवं व्यवसायिक बैंको से कड़ी चुनौती मिल रही है, हमें अपनी विश्वसनीयता बनाये रखने हेतु बैंकिंग व्यवसाय में वर्तमान परिस्थिति एवं आधुनिकता का समावेश करते हुए कार्य करना होगा.
ध्वजारोहण कार्यक्रम में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के.वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान के नियमों के दायरे में सभी मिलजुलकर कार्य करने एवं देश को आगे बढ़ाने में पूर्ण रुप से जिम्मेदारी के साथ निरंतर लगे रहेंगे. वर्तमान में आधुनिक टेक्नोलाजी को बैंक में लागू करना तथा अमानतदारों को सुविधाएॅ प्रदान करना बैंक का प्रमुख ध्येय है जिसे हम सब मिलकर पूर्ण करेंगे.
रमाकांत द्विवेदी पूर्व संचालक ने अपने उद्बोधन में देश के वीर शहीदो को स्मरण करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजो द्वारा सौंपी गई विरासत को सहेजते हुए देश को आगे बढ़ाने में पूर्ण रुप से तत्पर रहेंगे. कार्यक्रम में शिव चन्द्राकर पूर्व संचालक द्वारा गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में सबसे पिछड़े कमजोर एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का समग्र विकास ही हमारी प्राथमिकता हो.
कार्यक्रम में बी.डी.बेलचंदन एम.डी. सबको, घनश्याम दिल्लीवार पूर्व विपणन सहकारी समिति अघ्यक्ष, वर्ग-1 अधिकारी एस.के.निवसरकर, कुसुम ठाकुर, रोहित कुमार वर्मा, कर्मचारी संघ अध्यक्ष, एस.पी.अग्रवाल एवं सुधीर तिवारी विधी सलाहकार द्वारा उदृबोधित किया गया. कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र देवांगन द्वारा किया गया. इस अवसर पर के.के.नायक अधीक्षक एस.पी.वाहने, ए.एस.खान, रामकुमार वर्मा, आर.के.मोहन माला, चन्द्रशेखर मानिकपुरी सहित प्रधान कार्यालय दुर्ग एवं शाखा दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें.
