राहुल गौतम राजनांदगांव– नदंई हरिहारणों थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के रहने वाले आरोपी लक्ष्मण सिंह पवार उर्फ राहुल उर्फ छोटू ने अपने 13 दोस्तों के साथ योजनाबध प्लान बनाकर युवक विकास उर्फ कान्हा सारथी व मृतक जितेन्द्र साहू का लाठी, डंडा व तलवार मारकर हत्या कर दिये थे. घटना के अन्य 13 आरोपीगण के विरूद्ध गिरफ्तारी पश्चात पुर्व में चालान प्रस्तुत किया जा चूका है. आरोपी लक्ष्मण पवार घटना दिनांक के दिन से फरार था जिसके विरूद्ध धारा 299 जा.फौ. के अंतर्गत फरारी में चालान पेश किया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा के नेतृत्व थाना बसंतपुर की पुलिस द्वारा आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जिसके दबाव के चलते आरोपी द्वारा न्यायालय में समर्पण किया, जिसे न्यायालय से अनुमति लेकर विधिवत गिरफ्तार लिया गया.

आरोपी का एक दिन के लिए पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी से मेमोरेण्डम लेकर घटना में प्रयुक्त आलाजरब बेसबाल, एल्युमिनियम डंडा को जप्त किया गया है. आरोपी का शिनाख्त कार्यवाही करके आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा, प्र.आर. रूपेन्द्र साहू , आरक्षक , प्रवीण मेश्राम का सराहनीय योगदान रहा.
