
Champions Trophy Final 2025 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को होगा महामुकाबला
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल महामुकाबला 9 मार्च 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 से खेला जाएगा, जबकि इस मैच का टॉस 2 बजे होगा. यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक जंग साबित होने वाला है.
इससे पहले न्यूजीलैंड और भारत की टीमें ग्रुप स्टेज के अपने अंतिम मैच में टकराईं थी, जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर फाइनल में जगह बनाई. दोनों टीमें मजबूत फॉर्म में हैं और खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि टीम 2013 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीते, जबकि न्यूजीलैंड अपनी दूसरी ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगा.