दुर्ग- कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख शाखा) जिला दुर्ग के आदेश क्रमांक 1476/भू. अभि./अ.भू.अ/स्था.03/2022 दिनांक 16.11.2022 अनुसार अनुभाग दुर्ग के अंतर्गत कॉलम नंबर 02 में उल्लेखित पटवारियों को कॉलम नंबर 03 में पदस्थ किया गया है, कॉलम नंबर 04 में उल्लेखित हल्कों पर प्रशासनिक दृष्टिकोण से आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से पदस्थ किया जाता है.