
रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा 5 नवीन जिला कोषालय हेतु पद संरचना की स्वीकृति दी गई है. 5 नवीन जिला गठन होने फलस्वरूप कोषालय मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-ई सांरगढ़- बिलाईगढ़, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर एवं सक्ती की स्थापना हेतु पूर्व में उपकोषालय हेतु स्वीकृत 22 पदों (उपकोषालय अधिकारी- 05, सहायक वर्ग 2-05. सहायक वर्ग 3-07 एवं भृत्य -05) को समायोजित करते हुए निम्नानुसार पद संरचना की स्वीकृति प्रदान करता है.