
राज्य लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है. सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवाीरों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने कुल 189 पदों के लिए भर्ती परीक्षा की अधिसूचना जारी की है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी जल्दशुरू होगी. इस भर्ती के तहत उप जिलाध्यक्ष, नायब तहसीलदार, जिला जेल अधीक्षक व अन्य पदों पर रिक्तियां हैं.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और पद के अनुसार संबंधित पात्रता होनी चाहिए. इस भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं.
CGPSC भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख – इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2022 से शुरू होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
2. आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख – इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2022 तक है.
3. प्रारंभिक परीक्षा की तारीख – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी को किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन दो पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
1. उम्मीदवार सबले पहले आधिकारिक वेबसाइट पर psc.cg.gov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
3. मांगी जा रही जानकारी को भर कर लॉगिन करें.
4. मांगी जा रही सभी जानकारी दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें.