
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के एक शख्स ने अपने लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी है. यह मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है. महिला किसी दूसरे शख्स से फोन पर बात करती थी, जिस वजह से आए दिन दोनों का विवाद होता था. मृतका सविता सिंह सब्जी बेचने का काम करती थी. कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी, और उसकी 2 बेटियां भी हैं. जिसके बाद वह बलरामपुर जिले के रहने वाले कुंजलाल के साथ पिछले 2 महीने से रह रही थी.
कुंजलाल मजदूरी का काम करता था. लेकिन आए दिन उसका सविता से विवाद होता था. फिर जब बुधवार को सविता सब्जी बेचने बाजार नहीं गई. तब उसके एक पड़ोसी को संदेह हुआ और वह उसका पता लगाते हुए महिला के घर पहुंच गया. उस दौरान शाम हो चुकी थी. घर पहुंचने पर पड़ोसी ने सविता की बेटियों से बातचीत की. बेटियों ने बताया कि उनकी मां घर के अंदर है, हम लोग सुबह से घर पर नहीं थे. ऐसा कहकर सविता की बेटियां कमरे के अंदर गईं, तब उन्होंने अपनी मां की लाश देखी थी. लाश देखने के बाद उन्होंने पड़ोसी को ही इस बारे में जानकारी दी. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई. फिर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. आस-पास के लोगों और पड़ोसियों से पूछताछ की गई.
बलरामपुर से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बलरामपुर में कुंजीलाल के मूल निवास में दबिश दी. पुलिस के आने की जानकारी मिलती ही आरोपी जंगल की ओर भागने लगा अंतत: पुलिस ने उसका पीछा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने शुक्रवार को पूरे मामला का खुलासा किया और बताया कि आरोपी पहले भी अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल जा चुका था.