रायपुर : पीएम नरेंद्र मोदी आज लगातार दूसरे दिन छत्तीसगढ़ में हैं. आज वे प्रसिद्ध आस्था के केंद्र डोंगरगढ़ पहुंचे हैं, जहां माता बम्लेश्वरी के दर्शन करने के बाद चंद्रगिरि में जैन मुनि विद्यासागर जी से मुलाक़ात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे मंदिर क्षेत्र की दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं. वहीं सुरक्षा कारणों से मंदिर क्षेत्र में मीडिया का प्रवेश निषेध किया गया है. इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया था. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 4 दिनों में चौथी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है.

इधर, पखवाड़ेभर से चल रहा चुनावी शोर रविवार की शाम थम जाएगा. कोई भी प्रत्याशी या पार्टी शाम पांच बजे के बाद प्रचार नहीं कर सकेगा. उसके बाद बैठक व जनसंपर्क जरूर किया जा सकता है, लेकिन वाहनों व अस्थायी चुनाव कार्यों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. इसका उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा.
