राजनांदगांव– गृहमंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा का संकल्प पत्र 3 नवंबर को जारी किया. भाजपा के संकल्प पत्र जारी होते ही भाजपाईयों में उत्साह देखने को मिला. भाजपाईयों ने पटाखे फोड़ कर मिठाई बांटकर खुशी मनाई. इसके साथ ही भाजपाइयों ने संकल्प पत्र की सराहना भी की है.
प्रतिक्रिया वक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी खुज्जी विधानसभा विधायक प्रत्याशी गीता घासी साहू ने कहा कि भाजपा ने ऐतिहासिक घोषणा पत्र जारी किया है. किसानों, युवाओं और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. किसानों के लिए 21 किवंटल धान खरीदी के साथ ही 3100 रुपए प्रति किवंटल समर्थन मूल्य एक मुश्त दिया जाएगा. किसानों को किस्त किस्त साल भर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा विवाहित महिलाओं को 12000 रुपए की वार्षिक वित्तीय राशि, युवाओं को व्यापार व्यवसाय शुरू करने सहयोग की घोषणा की गई है. हर वर्ग के विकास को रेखांकित किया है.
गीता साहू ने आगे कहा कि भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ के विकास को परिलक्षित करता है. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में गांव गरीब किसान युवा हर तपके के विकास को प्राथमिकता दी है. ये घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ के जन आकांक्षाओं को पूरा करेगी. किसानों को समृद्ध बनाएगी, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा हर परिवार में खुशहाली आएगी. श्रीमती साहू ने आगे कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीबों और किसानों की चिंता की है. 10 लाख तक निशुल्क इलाज, युवाओं को रोजगार,चरण पादुका योजना लागू करेगी. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने सर्व समावेशी सर्व हितैषी और सबका साथ सबका विकास छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिकों के जन आकांक्षाओं को पूरा करेगी.