दुर्ग : छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप के आरोपियों की तलाश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापे मारी लगातार जारी है. रविवार को एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम दुर्ग जिले में छापेमारी की कार्रवाई की है. ईडी की टीम भिलाई इस्पात संयंत्र के रिटायर्ड कर्मचारी श्रीकांत मूसले के राधिका नगर स्थित दाऊ बाड़ा तालाब पर रेड मारा है. वहीं रिटायर्ड टीचर के. उन्नीयन और मुस्तफा मंजिल के घर एक साथ ईडी की टीम पहुंची है.


छापेमारी कार्रवाई में ईडी की टीम दिल्ली पासिंग गाड़ियों से पहुंची है. टीम में महिला आधिकरी भी शामिल हैं. जानकारी मिली है कि तीनों के निवास से ईडी की टीम वापस लौटी गई है. ईडी की टीम की कार्रवाई सुबह 5 बजे से जारी थी. बताया जा रहा है कि श्रीकांत मूसले और अन्य को नोटिस देकर ईडी की टीम वापस लौटी है. फिलहाल ये कार्यवाही किस सिलसिले में हुई है इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

