रायपुर : कांग्रेस ने अपने अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आधा दर्जन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है. इस लिस्ट में रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अजीत कुकरेजा भी शामिल है.

अजीत कुकरेजा ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन लाव-लश्कर के साथ पर्चा दाखिल किया था. नामांकन वापस नहीं लेने के बाद उसके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की आशंका जताई जा रही थी. अन्य बागी उमीदवार जिन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है. उनमें जशपुर से प्रदीप खेस, रायगढ़ से शंकर अग्रवाल, मुंगेली से रूपलाल कोसरे, कसडोल से गोरेलाल साहू, संजारी बालोद से मीना साहू शामिल है.
