छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 4 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, UP और नागालैंड में संगठन सृजन अभियान के बने पर्यवेक्षक
रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के चार नेताओं को पार्टी हाईकमान ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने इन नेताओं को उत्तर प्रदेश में और नागालैंड में संगठन सृजन अभियान का पर्यवेक्षक बनाया है. प्रदेश के ये चारों नेता नागालैंड और उत्तर प्रदेश मे संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया को पूरी कराएंगे.
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सभी नवनियुक्त संगठन सृजन अभियान के पर्यवेक्षकों को नई जिम्मेदारियों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आदेशानुसार कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों के चयन हेतु छत्तीसगढ़ से विभिन्न राज्यों के लिए AICC पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, विधायक उमेश पटेल, विधायक राघवेन्द्र सिंह एवं महामंत्री दीपक मिश्रा का चयन किया गया है.
