उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित
राजनांदगांव – राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव विशेष रूप से उपस्थित थे.

मतदान का अधिकार संवैधानिक अधिकार के साथ एक संवैधानिक कर्तव्य : विजय कुमार होता
जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता ने कार्यक्रम को संबोधित करने हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस को गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारतीय संविधान अनुच्छेद 326 भारत के नागरिकों को मतदान का अधिकार देता है. उन्होंने कहा कि मतदान का अधिकार संवैधानिक अधिकार के साथ एक संवैधानिक कर्तव्य भी है.
उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के बारे में कहा है कि मतदान का अधिकार जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन है. भारत के युवाओं को 18 वर्ष पूर्ण होने पर मतदान का अधिकार मिल जाता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग कराना एवं युवाओं को मतदान की प्रक्रिया से जोडऩा है. जिससे मतदाता सशक्त राष्ट्र का नागरिक बनें और देश के विकास में भागीदारी तय कर सके. जो नागरिक मताधिकार का प्रयोग करता है, वह सक्रिय मतदाता है. जो नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं, वह निष्क्रिय मतदाता होते हैं. इससे निष्क्रिय मतदाता की हानि नहीं होती, यह एक संस्थागत हानि होती है. निष्क्रिय मतदाता को सक्रिय मतदाता में बदलने का प्रयास करना चाहिए. जब हम जनप्रतिनिधि को चुनते हंै तो हम अपनी आवाज को अभिव्यक्त करते हंै. जनप्रतिनिधि हमारी समस्याओं को फोरम तक पहुंचाते हैं और समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास करते है, इसलिए मतदान का अधिकार बहुत आवश्यक है और उसका उपयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर निर्वाचन कराने का कार्य कलेक्टर ने लिए चुनौतीपूर्ण होता है. निर्वाचन लोकतंत्र का उत्सव है और युवा मतदाता अपने मतदान के अधिकार का सर्वाधिक प्रयोग करें.
मताधिकार का करें विवेकपूर्ण उपयोग : जितेन्द्र यादव
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने सभी को लोकतंत्र के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सदियों से मतदान हमारे जीवन का हिस्सा रहा होगा. ऐतिहासिक तौर पर भी हमारे देश में जनपदों में लोकतंत्र का स्वरूप रहा है. मतदान का अधिकार एक ऐसी शक्ति है, जिसके माध्यम से नागरिक जनप्रतिनिधि एवं सरकार को चुनते हंै. ब्रिटिश शासनकाल में जनता को अपनी सरकार चुनने का अधिकार नहीं था. ब्रिटिश शासन की दमनकारी नीतियों के कारण नागरिक मताधिकार एवं अन्य अधिकारों से वंचित रहे. देश की आजादी के बाद भारतीयों को मदाधिकार की शक्ति प्राप्त हुई. लोकतंत्र में बहुत सी चुनौतियों के बावजूद निर्वाचन कराने में सफलता प्राप्त हुई तथा मत देने के अधिकार के माध्यम से जनमानस के उत्थान के लिए इसका उपयोग किया गया. भारतीयों ने इस दृष्टिकोण से विश्व को एक नई दिशा दिखाई. 61वें संवैधानिक संशोधन के माध्यम से मतदान करने की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान का अधिकार मिल सके. उन्होंने कहा कि हमें मताधिकार की महत्वपूर्ण शक्ति प्राप्त है, लेकिन हमें इस बात को समझने की आवश्यकता है कि हम इस मतदान करने के अधिकार का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करें. जाति, धर्म, लिंग की संकीर्ण मानसिकता से परे होकर देश एवं समाज को आगे बढ़ाने वाले व्यक्तियों को वोट दे. विवेकपूर्ण तरीके से मताधिकार का प्रयोग करते हुए जनमानस की सुविधाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए आगे बढऩे वाले व्यक्तियों को मतदान करें. आने वाले समय में युवा भी मतदान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं. न सिर्फ वोट दें बल्कि वोट लेने के लिए भी आगे आएं. उन्होंने मतदाताओं से आव्हान करते हुए कहा कि मताधिकार का विवेकपूर्ण उपयोग करें.
इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव विजय कुमार होता ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई. साथ ही नवीन मतदाताओं को बैच लगा कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश टंडन, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी, बीएलओ सहित वरिष्ठ दिव्यांग, युवा व अन्य मतदाता उपस्थित थे.
