रिसाली : नगर पालिक निगम रिसाली के दशहरा मैदान रिसाली सेक्टर के मैदान में आज 11 फरवरी से 19 फरवरी तक सुश्री गोपिकेश्वरी देवी का दिव्य प्रवचन आयोजित होगा. सन्ध्या 4 बजे से सन्ध्या 7 बजे तक सुश्री गोपिकेश्वरी देवी जी (उपदेशक और भगवद गीता) के अलौकिक सान्निध्य में दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन का आयोजन किया गया है.

