योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर चर्चा में हैं। रामदेव इस बार अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। गुरुवार को राजस्थान के बाडमेर में एक धर्म सभा को संबोधित करते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने इस्लाम और मुसलमानों पर विवादित बयान दिया उन्होंने कहा कि ‘इस्लाम धर्म का मतलब सिर्फ नमाज पढ़ना है मुसलमानों के लिए सिर्फ नमाज पढ़ना जरूरी है और नमाज पढ़ने के बाद कुछ भी करो, सब जायज है’. रामदेव ने आगे कहा कि ‘चाहे हिंदुओं की लड़कियों को उठाओ, चाहे जिहाद के नाम पर आतंकवादी बनकर जो मन में आए वो करो, लेकिन दिन में 5 बार नमाज पढ़ो फिर सब जायज होता है.
बाबा रामदेव पर FIR दर्ज –बाबा रामदेव के राजस्थान के बाड़मेर में दिए विवादित बयान का मामला अब गरमा गया है. बाड़मेर के चौहटन थाने में रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक रामदेव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोपों पर एफआईआर दर्ज हुई है.वहीं मामले में रामदेव के खिलाफधारा 153-ए, 295-ए और 298 लगाई गई है.

