
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमरदा में नशा से दूर रहने के लिए विद्यार्थियों को शपथ दिलाया
राजनांदगांव- नशा मुक्त अभियान पखवाड़ा के तहत डोगरगांव थाना द्वारा सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमरदा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डोगरगांव थाना प्रभारी (निरीक्षक) अवनीश श्रीवास, उप निरीक्षक लाभा राम ध्रुव,उप निरीक्षक भानु प्रताप यादव एवं थाना स्टाफ डोंगरगांव द्वारा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मिलाप दास साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले सामाजिक, शारीरिक और मानसिक दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नशा सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को नुकसान पहुंचाता है. इससे बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है. कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच जागरूकता से संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए, जिसमें नशे से बचने के उपाय और उसके दुष्परिणामों की जानकारी दी गई थी.
छात्रों ने हाथों में नशा मुक्त समाज की ओर, से नो टू ड्रग्स, नशा एक जहर है जैसे संदेशों वाले बड़े-बड़े बैनर लेकर जनजागरूकता की गई. थाना प्रभारी डोंगरगांव ने नशा के कारण परिवार को होने वाले नुकसान के बारे में बताया और नशापान से स्वयं एवं परिवार को बचाने का अपील किया. थाना प्रभारी ने नशा से दूर रहने के लिए विद्यार्थियों को शपथ दिलाया.