
एकता मंच में छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन की हुई बैठक
भिलाई- छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन की बैठक रिसाली सेक्टर के एकता मंच में आहूत की गई. जिसमें महिलाओं की स्वतंत्र सोच पर परिचर्चा हुई और संगठन की महिलाओं ने हर माह एक पौधारोपण करने का निर्णय लिया.
संगठन की महिलाओं ने कहा कि मातृशक्तियां सामाजिक बुराईयों को ध्वस्त करने में सक्षम हैं लेकिन हर जगहों पर महिलाओं का अवहेलना, अपमान और उपेक्षा का शिकार होती है. इसलिए महिलाओं ने ठाना है कि आने वाले वर्तमान परिवेश को शिक्षित करेंगी ताकि घर, परिवार, समाज में, शैक्षणिक विद्यालयों में सामाजिक, प्रशासनिक और राजनीतिक संस्थाओं में प्रताड़ित न हो सकें, आत्महत्या न कर सकें अपने हक की लड़ाई के लिए खुल कर आवाज उठाये.
बैठक में अश्लेष मरावी, उमा सिंह, डालिया ढाले, ममता वर्मा, अन्नु जांगड़े, कनकलता नाग, कीर्ति ठाकुर, अनिता साहू, मंजू ठाकुर, प्रतिमा दामले, चन्द्रकला तारम इत्यादि उपस्थित रहे.