
मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पांडेटोला में दी गई श्रद्धांजलि
राजनांदगांव- छुरिया/ग्राम पांडेटोला में देश के महान शिक्षाविद चिंतक एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान बूथ प्रभारी टीकम प्रसाद पांडे ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की प्रगति और एकता के लिए अथक प्रयास किए. उन्होंने एक समृद्ध, सशक्त और स्वावलंबी
भारत का सपना देखा, जिसे साकार करने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया. डॉ मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ ने राष्ट्रवाद, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक एकता के सिद्धांतों को मजबूती प्रदान की. उनकी दूरदर्शी सोच ने भारतीय राजनीति में एकनया अध्याय जोड़ा और समाज के हर वर्ग को प्रेरित किया. डॉ मुखर्जी के आदर्श और विचार आज भी प्रासंगिक हैं.
उनकी देशभक्ति और समाज के प्रति निष्ठा हमें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करती है. उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम एक सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन और उनके सिद्धांत हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. हम उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक समृद्ध, एकजुट और विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं.
इस कार्यक्रम के अवसर पंचायत पांडेटोला के सरपंच कीर्तन साहू, उपसरपंच संतोष धनगावी, पूर्व जनपद सदस्य नकुल नेताम, कुमार साहू ,आवास मित्र वेदराम साहू ,विष्णु साहू ,नरोत्तम साहू, खेमबाई, जगेंद्र पटेल,त्रिलोचन उईके,ओम बाई,चित्रलेखा बाई, टिकेश्वरी बाई ,शतरूपा दुलमत, सुदामा कुलदीप धन्नूलाल एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे.