
रिसाली निगम कमिश्नर से महिलाओं ने किया मुलाकात, महिला सशक्तिकरण व एकजुटता के लिए किया पौधारोपण
भिलाई- रिसाली निगम कमिश्नर मोनिका वर्मा से आज रिसाली सेक्टर की महिलाएं एवं छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन के सदस्यों ने मुलाकात की. संगठन की महिलाओं ने रिसाली सेक्टर के वाटर हाइड्रेन के पास सौन्दर्यींकरण व एकता मंच में प्रकाश व्यवस्था की मांग की. संगठन ने निगम कमिश्नर मोनिका वर्मा के सहयोग व समय देने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया. तत्पश्चात् महिलाओं और संगठन के सदस्यों ने महिला सशक्तिकरण व एकजुटता के लिए रिसाली सेक्टर में पौधा रोपण किया.
इस दौरान वार्ड पार्षद चंद्रभान सिंह ठाकुर, रमा श्रीवास, अल्का साहू, प्रमीला चन्द्रवंशी, पिंकी साहू, सरला चतुर्वेदी, दीपिका चेलक, पुन्नी देशमुख, रीना देशमुख, जयंती खरे, कामनी चतुर्वेदी, मालती यादव, कृष्णा मलिक, मनी सिंह, अश्लेष मरावी, उमा सिंह, ममता वर्मा, अन्नू जांगड़े उपस्थित रहे.