
छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने राजेंद्र परगनिया का राजकीय गमछा से किया सम्मान
दुर्ग- दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कांग्रेस की भागीदारी न्याय सम्मेलन में राजेन्द्र परगनिया (विधायक प्रतिनिधि, अध्यक्ष हाउसलीज संघर्ष समिति, संरक्षक छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन) शामिल हुए. श्री परगनिया ने कहा देश के ओबीसी समुदाय के भागीदारी व हिस्सेदारी विषय को लेकर कांग्रेस का ऐतिहासिक भागीदारी न्याय सम्मेलन रहा.
पिछड़े समुदाय को प्रतिनिधित्व करने वाले पूरे देश भर से हज़ारो जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता इस न्याय सम्मेलन में भाग लिया. कांग्रेस ने यह जिम्मेदारी ली है देश में पिछड़ों की भागीदारी व हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है. राहुल गांधी जी ने खेद व्यक्त किया की ओबीसी समुदाय के लिए काम नहीं हो पाया, देश की आधी आबादी से अधिक ओबीसी समुदाय की जनसंख्या है जिनके हिस्सेदारी के लिए काम करना मेरी पहली प्राथमिकता है.
इस दौरान अश्लेष मरावी, उमा सिंह, ममता वर्मा, अन्नू जांगड़े, गोमती, चंद्रभान सिंह ठाकुर (पार्षद) उपस्थित रहे.