![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/आरोपी-गिरफ्तार-किया-गया.jpg)
नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 करोड़ रूपये से अधिक की ठगी, 1 महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर- थाना सिविल लाईन पुलिस टीम ने अलग अलग विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 करोड़ रूपये से अधिक रकम की ठगी करने वाले 6 शातिर ठगो को गिरफ्तार किया है. अन्य फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से पता तलाश कर रही. शातिरों ने 60 से अधिक लोगों को बड़े अधिकारियों से परिचय बताकर निशाना बनाये. आरोपियों द्वारा प्रार्थी सहित अन्य लोगों के साथ 05 करोड़ रूपये से अधिक की कर चुके है ठगी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 नग मोबाइल फोन, 04 नग सोने के सिक्के, 01 नग सोने का हार, 01 नग बिंदिया, 02 नग एसी, 01 नग फ्रीज, 02 नग पंखा, 01 नग होम थियेटर, 01 नग स्कार्पियो वाहन, 01 नग स्कुटी वाहन जुमला कीमती करीबन 50 लाख रूपये जप्त किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 29 जनवरी 2025 को प्रार्थिया अंजना गहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि माह फरवरी 2021 को यह अपने परिवार के साथ मौसा मौसी देवेन्द्र जोशी एवं झगीता जोशी के घर आई थी. जहां बातचीत के दौरान इसके द्वारा नौकरी करने की इच्छा जाहिर करने पर देवेन्द्र जोशी एवं उसकी पत्नी के द्वारा बड़े अधिकारी से जान पहचान है जो सेटिंग कर सरकारी नौकरी लगाते है शासन में बड़े अधिकारी है उनके माध्यम से सेटिंग होना बताकर प्रार्थिया एवं गजेन्द्र लहरे, कुणाल देव, भुनेश्वर सोनवानी तथा अन्य से 25-25 लाख रूपये लेकर नौकरी नही लगाकर धोखाधड़ी किये है. प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 54/2025 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया.
विवेचना दौरान पूर्व में आरोपी देवेन्द्र जोशी एवं झगीता को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है. विवेचना दौरान आरोपी देवेन्द्र जोशी के द्वारा पूछताछ पर अपने साथी स्वप्निल दुबे को प्रार्थी एवं अन्य लोगो के वेरीफिकेशन के लिये इन्द्रावती भवन भेजकर सत्यापन संबंधी कार्यवाही कराना स्वीकार किया था. जिस पर आरोपी स्वप्निल दुबे की पतासाजी की जा रही थी. विवेचना दौरान आरोपी स्वप्निल दुबे की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर स्वप्निल दुबे को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी सोमेश दुबे, नफीज आलम एवं अन्य तथा विकास शर्मा, जिसका वर्तमान में सड़क दुर्घटना से मृत्यू हो गई है के साथ चैनल बनाकर शासकीय विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लगभग 60 बेरोजगारों से अबतक 5 करोड़ रूपये से अधिक ठगी करना बताया. प्रकरण में पीड़ितों एवं आरोपियो के बैंक खातों का विश्लेषण एवं पूछताछ के आधार पर आरोपी नफीज आलम, सोमेश दुबे, हलधर बेहरा का संलिप्तता पाये जाने पर गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किये है.
आरोपी स्वप्निल दुबे वैगन रिपेयर शॉप, दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे रायपुर में तकनीशियन-I के पद पर कार्यरत है. आरोपियो द्वारा लोगो को झांसे में लेने के लिये अपने वाहन में छ.ग. शासन की नाम पट्टिका का उपयोग करने के साथ साथ मंत्रालय का ईमेल आई.डी. भी तैयार किये थे जिससे बेरोजगारो को मेल के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रेषित करते थे. प्रकरण में अबतक लगभग 20 से अधिक पीड़ितों का पहचान किया जा चुका है. जिनसे पृथक से पूछताछ एवं दस्तावेज संकलन कर बारीकी से विवेचना की जा रही है. आरोपियो द्वारा ग्राम सोनपैरी, टेकारी, कमल विहार में खरीदे गये भूमि के व्ययन पर रोक लगाया गया है. आरोपियों के बैंक खातों में जमा रकम लगभग 15 लाख रूपये होल्ड किया गया है.
प्रकरण में आरोपियों द्वारा गबन किये गये रकम को क्रिप्टो करेसी, जमीन व फ्लैट लेकर इन्वेन्स्ट करना बताये है साथ ही धोखाधड़ी किये गये रकम को बैंक खातों में जमा करना बताये. जिस पर आरोपियों के बैंक खातों में लगभग 15 लाख रूपये होल्ड कराया गया है. प्रकरण में अन्य आरोपियों के संलिप्त होने के साक्ष्य मिले है. जिनका पता तलाश किया जा रहा है.
गिरफ्तार आरोपी
- देवेन्द्र कुमार जोशी उम्र 58 साल पता बुढ़ी माई मंदिर के पीछे, डॉ. राजेन्द्र नगर, थाना सिविल लाईन रायपुर.
- झगीता जोशी उम्र 58 साल पता बुढ़ी माई मंदिर के पीछे, डॉ. राजेन्द्र नगर, थाना सिविल लाईन रायपुर.
- स्वप्निल दुबे उम्र 44 साल पता गोकुल विहार, बोरियाखुर्द पानी टंकी के पास, सामने, थाना टिकरापारा रायपुर. स्थायी पता ग्राम टेकारी, थाना मुजगहन, रायपुर.
- नफीज आलम उम्र 33 साल पता म.नं. 06, पुलिस चौकी मानिकपुरी के पास, पंडित रविशंकर शुक्ल नगर, कोरबा. वर्तमान पता अमन नगर मोवा पंडरी रायपुर.
- हलधर बेहरा उम्र 31 साल ग्राम बसायी पटेलपारा, म.नं. 157, थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़.
- सोमेश दुबे उम्र 44 साल पता ग्राम पोड़ थाना नयापारा, रायपुर. वर्तमान पता एकलब्य विद्यालय परिसर, थाना छुरा, गरियाबंद.