![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/फायरिंग-करने-वाले-दो-युवक-गिरफतार.jpg)
रायपुर में पिस्टल से हवाई फायरिंग करने वाले 2 आरोपी गिफ्तार
रायपुर- राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्रांतर्गत 9 फरवरी रविवार रात 12.30 बजे थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत गोलाबाजार स्थित मटका लाईन में पिस्टल से हवाई फायरिंग करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 28/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
इस गंभीर मामले को लेकर आईजी रायपुर अमरेश मिश्रा और एसएसपी लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने कोतवाली अनुविभाग समेत एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 10 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान तैफुद्दीन उर्फ टप्पू एवं मोह. कलीम के रूप में हुई. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके के आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी तैफुद्दीन उर्फ टप्पू एवं मोह. कलीम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग पिस्टल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है.