![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/आयोध्या-राम-मंदिर-के-मुख्य-पुजारी-आचार्य-सत्येंद्र-दास-का-निधन.jpg)
आयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, सीएम साय ने शोक जताया
रायपुर- आयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया. बीते 3 फरवरी से लखनऊ स्थित SGPGI में एडमिट थे. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. 87 साल के सत्येंद्र दास बीते 34 साल से रामलला की सेवा कर रहे थे. वह अस्थायी टेंट से लेकर भव्य मंदिर में विराजमान होने तक रामलला के सेवक के तौर पर कार्य करते रहे.
CM विष्णुदेव साय ने सत्येंद्र दास के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर, पावन अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येंद्र कुमार दास जी महाराज का निधन धर्म और अध्यात्म जगत की अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन प्रभु श्रीराम की भक्ति और सेवा में व्यतीत किया. प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों, उनके अनुयायियों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.