![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/चैंपियन-ट्राफी.jpg)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया की अपडेटेड स्क्वॉड का एलान, जानें सभी मैचों की जगह
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया की टीम अपडेटेड स्क्वॉड का एलान कर दिया है.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. पुरुष चयन समिति ने बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है. टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया है. स्पिनर यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे जिन्हें पहले अनंतिम टीम में शामिल किया गया था.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद. शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
गैर-यात्रा विकल्प: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे. तीनों खिलाड़ी आवश्यकता पड़ने पर दुबई जाएंगे.
https://www.bcci.tv/articles/2025/news/55556187/icc-champions-trophy-2025-team-india-squad-update
इन जगहों पर खेले जाएंगे सभी आईसीसी मैच
19 फरवरी से 9 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इस दौरान कुल 15 मैच खेले जाएंगे. बता दें, पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. सभी मुक़ाबले लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई में खेले जाएंगे.
दो ग्रुप में खेले जाएंगे आईसीसी मैच
ग्रुप A: बांग्लादेश, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान
ग्रुप B: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल व सेमीफाइनल मैच
सेमीफाइनल मुकाबले 4 मार्च को दुबई और 5 मार्च को लाहौर में खेले जाएंगे. फाइनल मैच 9 मार्च को लाहौर में होना है, लेकिन अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो इसे दुबई में शिफ्ट किया जाएगा.
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच शिड्यूल
ग्रुप ए व ग्रुप बी में 6-6 मैच खेले जाएंगे और इसके बाद सेमीफाइनल व फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा.
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : ग्रुप A मैच शिड्यूल
19 फरवरी : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – दोपहर 2:30 बजे – नेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी : भारत बनाम बांग्लादेश – दोपहर 2:30 बजे – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
23 फरवरी : भारत बनाम पाकिस्तान – दोपहर 2:30 बजे – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी : बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड – दोपहर 2:30 बजे – रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
27 फरवरी : पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – दोपहर 2:30 बजे – रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
2 मार्च : भारत बनाम न्यूजीलैंड – दोपहर 2:30 बजे – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : ग्रुप B मैच शिड्यूल
21 फरवरी : अफ़ग़ानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – दोपहर 2:30 बजे – नेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – दोपहर 2:30 बजे – गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
25 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ़्रीका – 2:30 बजे – रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी : अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड – दोपहर 2:30 बजे – गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
28 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – दोपहर 2:30 बजे – गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च : इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – दोपहर 2:30 बजे – नेशनल स्टेडियम, कराची
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 :सेमीफाइनल व फाइनल मैच शिड्यूल
सेमीफाइनल 1 – 4 मार्च, मंगलवा – दोपहर 2:30 बजे – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
सेमीफाइनल 2 – 5 मार्च, बुधवार – दोपहर 2:30 बजे – गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
फाइनल – 9 मार्च, रविवार – विजेता सेमीफाइनल 1 बनाम विजेता सेमीफाइनल 2 फाइनल
दोपहर 2:30 बजे – गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम