गणतंत्र दिवस पर रिसाली में “जननायक जयपाल सिंह मुंडा खेल महोत्सव” का आयोजन

भिलाई- गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिलाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से चंद्रभान सिंह ठाकुर (पार्षद रिसाली), जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद और आदिवासी मातृशक्ति संगठन के द्वारा “जननायक जयपाल सिंह मुंडा खेल महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में महिलाएं इसमें भाग लेने की तैयारी कर रही हैं. यह आयोजन 26 जनवरी को इस्पात क्लब मैदान वार्ड- 8 रिसाली सेक्टर में संपन्न होगा.

आयोजकों के अनुसार इस खेल महोत्सव में रिसाली सेक्टर, मरोदा सेक्टर, रुआबांधा सेक्टर तथा आस-पास की मातृशक्तियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है. कार्यक्रम के अंतर्गत 100 मीटर दौड़, नारियल फेंक, कुर्सी दौड़, गोली चम्मच सहित विभिन्न पारंपरिक खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना तथा आत्मविश्वास का विकास करना है.
प्रतियोगिताएं और पुरस्कार
100 मीटर दौड़: प्रथम/ द्वितीय/ तृतीय पुरस्कार
नारियल फेक: प्रथम/ द्वितीय/ तृतीय पुरस्कार
गोली चम्मच: प्रथम/ द्वितीय/ तृतीय पुरस्कार
कुर्सी दौड़: प्रथम/द्वितीय/ तृतीय पुरस्कार
55+ माताओं के लिए विशेष
नारियल फेंक
बॉल पासिंग
नियम व शर्तें
1. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मातृशक्तियो का उम्र 30+ वर्ष से अधिक होना चाहिए.
2. एक खिलाड़ी को एक ही खेल में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा.
3. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी 24/01/26 तक समय दोपहर 02:00 तक अपना पंजीयन जरूर करा लें.
पंजीयन के लिए संपर्क
अश्लेष मरावी (7828931206)
चंद्रकला तारम (7389344171)
दिनेश्वरी भुआर्य(9479120136)
