![](https://chhattisgarhaajtak.com/wp-content/uploads/2025/02/बॉडी-बिल्डर्स-चैम्पियनशिप-के-विजेता-खिलाड़ियों-ने-राज्यपाल-से-की-सौजन्य-भेंट.jpg)
बॉडी बिल्डर्स चैम्पियनशिप के विजेता खिलाड़ियों ने राज्यपाल से की सौजन्य भेंट
रायपुर- राज्यपाल रमेन डेका से आज यहां राजभवन में बॉडी बिल्डर्स के विश्व तथा एशिया चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों ने सौजन्य भेंट की.
बॉडी बिल्डर्स के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अंबिकापुर के अशोक बेहरा ने स्वर्ण पदक, साउथ एशिया चैम्पियनशिप में बिलासपुर के आनंद राव ने रजत पदक प्राप्त किया. इसी तरह दिव्यांग खिलाड़ी राजनांदगांव के महेन्द्र यदु और रायपुर के ई.शिवा मिस्टर छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता के विजेता बने.
राज्यपाल श्री डेका ने इन सभी खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की और आगे भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के पदाधिकारी अभिषेक वर्मा, अरविन्द सिंह, महेन्द्र तेकाम और राजशेखर राव उपस्थित थे. उन्होंने श्री डेका को आगामी माह बिलासपुर में आयोजित होने वाले जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित भी किया.