T20 World Cup: आज भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का मुकाबला
टी20 विश्व कप में आज भारत का सामना बांग्लादेश से है. यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा. इसी मैदान पर बांग्लादेश की टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अभी इससे टीम उबर भी नहीं सकी होगी कि उनका सामना टी20 की नंबर एक टीम भारत से होगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पुख्ता करने पर होगी, जबकि बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहने उतरेगी. लीग स्टेज में बांग्लादेश की टीम 3 मैच जीतने में सफल रही थी तो वहीं एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर ग्रुप चरण में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11
सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान.
जानें क्या कहता है पिच रिपोर्ट
एंटीगा में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम के पिच पर यह मुकाबला खेला जाएगा. यहां की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. लेकिन खेल के आगे बढ़ने के बाद स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. बल्लेबाजों को यहां पर संभल कर खेलना होता है. सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 35 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें 16 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं, 17 मैच बाद में बैटिग करने वाली टीम को जीत मिली है. यानी यहां पर मुकाबले पहले बैटिंग करना या बाद में बैटिंग करना ज्यादा अहम नहीं रहता है. जो भी टीम अच्छा खेलेगी, उसे जीत मिलेगी.
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एप पर देखी जा सकती है