
IND vs USA: T20 वर्ल्ड कप में आज होगा भारत और अमेरिका का मुकाबला
स्पोटर्स डेस्क- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में छोटी टीमों ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मजबूत टीमों को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. इससे टूर्नामेंट बेहद रोमांचक हो गया है. न्यूयॉर्क के नैसौ काउंटी स्टेडियम में बुधवार 12 जून यानी आज भारत और अमेरिका के बीच मैच खेला जाना है. इस ग्रुप में भी अमेरिका की टीम पाकिस्तान को हराकर एक बड़ा उलटफेर कर चुकी है. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाला है, क्योंकि जो टीम इस मैच को जीतेगी, वह सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
भारत-अमेरिका के बीच सुपर-8 की जंग
मोनंक पटेल की कप्तानी में अमेरिका की टीम दो में से दो मुकाबले जीत कर आ रही है. पाकिस्तान को हराने के बाद से टीम का मनोबल और भी ऊंचा हो गया है. ऐसे में आधे से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों से लैस अमेरिका की टीम चाहेगी कि न्यूयॉर्क में एक और बड़ा उलटफर कर दे और अपने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 में चली जाए. हालांकि, रोहित शर्मा की टीम इंडिया के सामने ‘मिनी इंडिया’ के लिए ये काम इतना आसान नहीं होने वाला है.
ग्रुप A का समीकरण
ग्रुप A में भारत और अमेरिका 4-4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे नंबर बने हुए हैं. वहीं पाकिस्तान और कनाडा 2-2 अंक लेकर तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. वहीं आयरलैंड सबसे अंतिम नंबर पर है. सुपर-8 में जाने के लिए भारत और अमेरिका अब केवल एक मुकाबला जीतना है. वहीं पाकिस्तान फिलहाल मुश्किलों में क्योंकि उसे एक मुकाबला जीतने के साथ अमेरिका को बचे हुए दोनों मुकाबले बड़े अंतर की हारने की भी उम्मीद करनी है.
भारत बनाम यूएसए संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), स्टीवन टेलर, एंड्रीज गोउस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुष केंजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान.