अफगानिस्तान के लिए सुनहरा मौका
स्पोटर्स- आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप में आज भारत अपने सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। भारत ने सुपर-8 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हरा चुकी है। इसलिए भारत की लगातार तीसरी जीत न केवल उन्हें ग्रुप टॉपर बनाएगी और सेमीफाइनल में पहुंचाएगी, बल्कि इससे ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना भी काफी हद तक खतरे में पड़ जाएगी। अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए अब और ज्यादा अहम हो गया है. वहीं इंग्लैंड ने अमरीका को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अंकतालिका में कहां है भारत और ऑस्ट्रेलिया
टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये आखिरी मैच होगा. वहीं इस मैच को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. वहीं अंकतालिका की बात करें तो भारत 4 अंकों के साथ पहले पायदान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. दरअसल, सुपर 8 में भारत ने अब तक दो मुकाबले खेलें हैं, जिसमें से टीम इंडिया दोनों मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं. वहीं कंगारूओं की टीम ने भी अब तक दो मैच खेलें हैं, जिसमें से एक में जीत और एक में हार के साथ 2 अंक हासिल किए हैं. ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका 6 अंकों के साथ नंबर एक पर रही, जबकि इंग्लैंड ने दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालीफाई किया है.
ग्रुप 2 से इन टीमों ने मारी एंट्री
साउथ अफ्रीका- ये टीम अब तक इस सीजन अजेय है, जिसने सभी 7 मैच जीते हैं.
इंग्लैंड- इस टीम ने 7 में से 4 मैच जीते, 2 में हार मिली, जबकि एक मैच बारिश से धुला.
ग्रुप 1 से इन टीमों मारी एंट्री
भारत- इस ग्रुप में 2 मैचों में बेहतर नेट रन रेट और 4 अंकों के साथ नंबर 1 पर है. टीम इंडिया अब तक अजेय है. उसका सेमीफाइनल में जाना तय है.
ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया के साथ पेच फंसा है. अगर आज उसे टीम इंडिया हरा देती है तो फिर अफगानिस्तान के पास आखिरी मैच जीतकर सुपर 4 में जाने का सुनहरा मौका होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश की भेंट चढ़ा तो किसे होगा नुकसान
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे और ऐसे में भारतीय टीम 5 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 अंकों के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर खत्म हो जाएगा. इसके अलावा अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा देती है तो उसके 4 अंक हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
कब शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच आज सेंट लूसिया के डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सेंट लूसिया के स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से मैच शुरू होगा. हालांकि भारतीय समयानुसार ये मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा. वहीं टॉस शाम 7:30 बजे होगा.
कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 का रोमांचक मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा ये मुकाबला हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया– मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), वॉर्नर, ट्रैविस हेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.