आकाशी बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत

बलौदाबाजार- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में काम करने गए दो किसानों की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार, गातापार निवासी नंदकुमार निषाद (46 वर्ष) और भोला वर्मा (40 वर्ष) दोनों किसान खेत में काम करने गए थे. ऐसे समय पर लोग अक्सर पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो जाते हैं, जो उनके लिए घातक साबित हो जाता है. दोनों किसान मौसम खराब होते देख दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये और दोनों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
