मुख्यमंत्री साय को राम, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को बनाया रावण
रायपुर- सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं के रामायण के किरदारों पर आधारित एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें, साय कैबिनेट के मंत्री और भाजपा नेता रामायण के किरदारों में दिखे. इस वीडियो में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तुलना भगवान राम से और लक्ष्मण की तुलना अरुण साव, भरत का किरण सिंह देव, शत्रुघ्न डॉ रमन सिंह, और हनुमान जी की तुलना विजय शर्मा से किया गया है. वही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तुलना रावण से, पूर्व मंत्री TS सिंह देव की तुलना विभीषण से की गई, पूर्व अधिकारी सौम्या चौरसिया को कैकई बताया गया है. पूर्व महापौर एजाज ढेबर को लवणासुर बताया गया है.
देखें वीडियों
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1877933739973693829
पूर्व मुख्यमंत्री ने कसा तंज
वायरल वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है. और लिखा है कि माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है, इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है. मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते. हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएँ आहत कर रहे हैं.