भारत की शतरंज स्टार कोनेरू हम्पी दूसरी बार बनी वर्ल्ड चैंपियन, सीएम साय ने दी बधाई
रायपुर- भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने रविवार को दूसरी बार विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया. उन्होंने इंडोनेशिया की इरीन सुकंदर को हराकर खिताब अपने नाम किया. हम्पी ने इससे पहले 2019 में यह प्रतियोगिता जीती थी. भारत की यह नंबर एक महिला शतरंज खिलाड़ी चीन की जू वेनजुन के बाद एक से ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बनीं. वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला शतरंज खिलाड़ी हैं.
https://x.com/vishnudsai/status/1873325815594680726
सीएम साय ने दी बधाई
भारतीय चेस स्टार कोनेरू हम्पी की चैम्पियनशिप 2024 का खिताब जीतने पर बधाई दी, उन्होंने कहा कि गर्वित भारत, गौरवान्वित भारत!भारत की चेस स्टार कोनेरू हम्पी वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2024 का खिताब जीता. भारत की चेस स्टार कोनेरू हम्पी ने एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित करते हुए रैपिड चेस वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2024 का खिताब जीत कर पूरे विश्व में माँ भारती का मानवर्धन किया है.यह उपलब्धि उनकी अटूट मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. कोनेरू हम्पी की यह जीत देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है. इस शानदार उपलब्धि के लिए कोनेरू हम्पी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.