नौतपा में आसमान से बरस रही आग, दुर्ग, रायपुर सहित इन संभागों में लू का अलर्ट जारी

रायपुर- इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है और लोग गर्मी, उमस और गर्म हवाओं के थपेड़ों से बेहाल है. नौतपा का आज छठवां दिन है. छत्तीसगढ़ में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है. आने वाले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने तीन संभाग में लू का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं छह जिलों में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, 30 मई तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में एक दो स्थानों पर लू के साथ ही रात में गर्म हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में दो दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
इन जिलों में लू की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के रायगढ़, राजनंदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली, कोरबा, सक्ती, बालोद, कबीरधाम और सरगुजा संभाग के जिला में एक दो जगह पर लू चलने की संभावना है. साथ ही रात के समय गर्म हवाएं चलने की संभावना है.
लू लगने के लक्षण
लू लगने पर शरीर में गर्माहट, सिरदर्द, कमजोरी, शरीर टूटना, बार-बार मुंह सूखना, उल्टी च-र, सांस लेने में तकलीफ, दस्त और कई बार निढाल या बेहोशी जैसे लक्षण नजर आते हैं. ध्यान रहे कि लू लगने पर पसीना नहीं आता है. लू लगने पर आंखों में जलन भी होती है. लू लगने के कारण अचानक बेहोशी व अंततः रोगी की मौत तक हो सकती है. इसमें निम्न रक्तचाप और लिवर-किडनी में सोडियम पोटैशियम का संतुलन बिगड़ जाता है, इसलिए बेहोशी भी आ सकती है. इसके अलावा ब्रेन या हार्ट स्ट्रोक की स्थिति भी बन सकती है. इस दौरान शरीर का तापमान एकदम से बढ़ जाता है. अक्सर बुखार बहुत ज्यादा 105 से 106 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच जाता है. हाथ और पैरों के तलुओं में जलन होती रहती है.
