
सुरगी हाई स्कूल के इलेक्ट्रॉनिक्स के विद्यार्थियों का व्यवसायिक ऑन जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम
राजनांदगांव- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरगी राजनांदगांव के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर के विद्यार्थियों द्वारा ग्रीष्मकालीन ऑन जॉब ट्रेनिंग व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत प्राप्त की जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर प्रशिक्षक छत्रपाल देशमुख के निरीक्षण में हरि इलेक्ट्रॉनिक्स सुरगी में यह प्रशिक्षण कार्य किया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण में कक्षा 9वी से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल है। हरि इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक दुष्यंत साहू द्वारा विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित जानकारियां जैसे कूलर एवं पंखे की वाइंडिंग करना, सोल्डरिंग आयरन से सोल्डरिंग करना, मिक्सर की मरम्मत एवं इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड एवं पैनलों का निर्माण के साथ-साथ अन्य दैनिक उपयोगी उपकरण संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है। प्रशिक्षण में संस्था के प्राचार्य एन के साहू , वीरेन्द्र टेंबुरकर एवं व्यावसायिक प्रशिक्षक पंकज चंदेल का विशेष सहयोग रहा.