शर्मनाक! 22 साल के भाई ने 6 साल की चचेरी बहन से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग- जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है. एक 22 वर्षीय युवक ने अपनी ही चचेरी बहन से दुष्कर्म किया. इस बात की जानकारी तब हुई जब बच्ची को दर्द महसूस हुआ. उसने अपनी मां को रोते हुए जानकारी दी कि भईया ने गंदा काम किया है. जिसके बाद मासूम के माता-पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला उतई थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, मचांदुर चौकी इलाके में 22 साल के युवक ने अपनी 6 साल की चचेरी बहन से रेप किया. आरोपी युवक मासूम के बड़े पापा का बेटा है. आरोपी अक्सर मासूम को खिलाने-पिलाने के बहाने खेत या आसपास घुमाने के लिए ले जाया करता था. वे कुछ दिन पहले बच्ची से मिलने आया और चॉकलेट का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब मासूम की मां घर पहुंची तो बच्ची रो रही थी. जिसके बाद बच्ची ने मां को दर्द होने की जानकारी दी. मां ने उसे चेक किया, तो प्राइवेट पार्ट से काफी ब्लीडिंग होती नजर आई. जब मां ने पूछा कि ये कैसे हुआ, तो बच्ची ने रोते हुए बताया कि भइया ने उसके साथ गंदा काम किया है. मासूम के माता-पिता आरोपी के घर गए और उसके परिजनों से बात की पर उन्होंने इस मामले से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद मासूम के माता-पिता मचांदुर चौकी गए और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
