भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू के लिए मांगा जीत का आशीर्वाद
राजनांदगांव– छुरिया बस स्टैंड में भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र क्रमांक 77 के भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू के पक्ष में जनसभा आयोजन किया गया. खुज्जी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू ने सभा मे क्षेत्रवासियों के चरण स्पर्श करते हुए नमन करते हुए कहा कि खुज्जी विधानसभा 10 साल से कांग्रेस के पूर्व विधायक भोलाराम साहू की कोई बड़ी उपलब्धि इस क्षेत्र में नहीं है. छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े निष्क्रिय विधायक हैं कांग्रेस विधायक. उन्होंने आगे कहा की खुज्जी विधानसभा 15 वर्षों से पीछे चल रही है. खुज्जी विधानसभा में 349 गांव है सभी गांव में जाने का सौभाग्य मिला खुज्जी की विधानसभा सबसे ज्यादा पिछड चुकी है.
इस बार हम सभी को परिवर्तन करना है क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी को परिवर्तन करना है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संकल्प पत्र में महिलाओं को हर साल 12000 रुपए देगी. हर वर्ग को लेकर भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है हर परिवार खुशहाल होगा उन्होंने 7 नवंबर को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर विजय श्री बनाने का निवेदन किया.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव छत्तीसगढ़ को बचाने का चुनाव है. छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को बर्बादी की ओर ले जाने का काम कर रही है. भूपेश बघेल सरकार ने पिछले चुनाव में बड़ा-बड़ा वादा किया था,जिसमें से एक भी वादा को भूपेश बघेल सरकार ने पूरा नहीं किया है. शराबबंदी नहीं हुआ है, 10 लाख युवाओं को रोजगार नहीं मिला, दो सौ फूड प्रोसेसिंग पार्क, चार मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा वह भी पूरा नहीं हुआ है और 2 साल किसानों का धान बोनस बोनस वह भी अधूरा है. छत्तीसगढ़ के जनता को केवल ठगने का काम किया है, जो 5 साल में एक भी प्राइमरी स्कूल क्नहीं खुला है.सड़क के गढ़ढा को नहीं पाठ सका है और नया सड़क बनाना तो बहुत दूर की बात है .बिजली बिल हाफ का वादा किया था बिजली ही आधा समय आने लगी.
भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को दोनों हाथों से लूटने का काम किया है. गांव गांव गली गली दारू बेचने का काम किया है और जुआ सट्टा में करोड़ छत्तीसगढ़ के नौजवानों को बर्बाद करने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि गरीब के प्रधानमंत्री आवास के लिए उनके पास पैसा नहीं है, भूपेश बघेल गरीब के साथ अन्याय करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाओ हम लोग 18 लाख परिवारों का आवास बना कर देंगे. कांग्रेस पार्टी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करती है गरीब के शोषण और गरीब को लूटने का काम कांग्रेस सरकार करती है.छत्तीसगढ़ को राज्य बनाने वाले अटल बिहारी वाजपेई के राज्य को बचाने का काम हम सभी को करना है.
ण्
कांग्रेस सरकार गांव गरीब को शोषण करने के काम करती है और एक गरीब मां के लाल देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गांव गरीब किसान की चिंता करती है. किसानों को ठगने का काम भूपेश बघेल सरकार ने किया है किसानो का रकबा काटा, बारदाना के लिए किसानो को तरसाने का काम किया ,वर्मी कंपोस्ट खरीदने के लिए मजबूर किया और चौथा किस्त में किसानों का पैसा को काटने का काम किया. गरीब और किसानों के साथ अन्याय करने का काम भूपेश बघेल सरकार ने किया ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है.
इस दौरान झारखंड के पूर्व विधायक अमर बावरे, गिरिराज नाथ सिंह, पूर्व विधायक खैरागढ़ कोमल जंघेल, हिरेंद्र साहू ,रविंद्र वैष्णव ,राधेश्याम ,भुनेश्वर साहू, चंद्रिका प्रसाद डडसेना, शेखर भारद्वाज, जगदीश भाटिया, अजय पटेल, बोधन साहू, गुलाब गोस्वामी ,किरण वैष्णव, कमलेश सारस्वत, संजय सिंन्हा, खिलेश्वर साहू, सुरेंद्र सिंह भाटिया ,आत्माराम चंद्रवंशी, राजेश धुर्वे कैलाश शर्मा ,अनुरुद्ध चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.