मोदी की गारंटी पर जनता कैसे करे भरोसा
राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र जारी करने के बाद सुकुल दैहान, मोतीपुर, मोहड़ , टेडेसरा की जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ में भाजपा के पास ऐसा कोई नेता नहीं जो जनता का भरोसा जीत सके.
इसीलिए ठग विद्या में माहिर मोदी की गारंटी रुपी जुमले भरे घोषणा पत्र जारी कर आम जनता को गुमराह करने का काम किया है. धान का कटोरा छत्तीसगढ़ में किसान कर्ज की मार से बेबस होते है, उसके लिए भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कोई उल्लेख न कर किसानों के साथ फिर से क्रूर अन्याय किया है.
बिजली बिल, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कोई बात ना कर अपने कुनीति का परिचय दिया है, वही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में फिर से किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है. वहीं 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने के साथ-साथ गैस में 500 रु की छूट देने के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में के जी से पी जी तक निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा कर अपने विकासशील सोच को प्रदर्शित किया है.कांग्रेस सरकार धान के समर्थन मूल्य को 32 सौ रु तक पहुंचने का एक ढांचा तैयार किया है जातिगत जनगणना के साथ-साथ शिक्षा में क्रांतिकारी कदम में सभी सरकारी स्कूलों को आत्मानंद स्कूल बनाने का संकल्प लिया है संस्कारधानी राजनादगांव से प्रेरणा लेकर अंतेष्टि के लिए लकड़ी और कंडे की मुफ्त सहायता भी कांग्रेस ने करने का घोषणा किया है भाजपा को आडे हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने चिरपरिचित आक्रामक तेवर में कहा कि छत्तीसगढ़ की योजनाओं को भाजपाई रेवाड़ी की संज्ञा देते हैं, जबकि इन्हीं योजनाओं के दम पर हमने 40 लाख परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है 17 लाख परिवारों के आवास की परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए प्रथम किस्त के रूप में राशि का हस्तांतरण उनके बैंक खातों में कर दिया है. सबसे हास्यापद यह है कि डिजिटल कैश की बात करने वाली भाजपा ग्राम पंचायत स्तर पर धान खरीदी की राशि का वितरण कर अपने भाजपाइयों को कमीशन देने का एक मास्टर प्लान तैयार किया है भाजपा की नियति और नीति दोनों में खोट रहता है जिसके कारण 15 वर्षीय भाजपा सरकार होने के बाद भी छत्तीसगढ़ विकास की उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाया था आज भाजपाइयों में नेतृत्व का संकट है छत्तीसगढ़ में कोई ऐसा नेता नहीं है जो छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति अपनी जवाब देही प्रदर्शित कर सके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी से बड़ा बनाकर भाजपा ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा व्यक्तिवादी पार्टी है पूंजीवादी पार्टी है वह लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है विशाल जनसमूह के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 साल कांग्रेस की सरकार ने जो कार्य किया है और आने वाले दिनों में आप लोग के जनादेश से फिर से सरकार बनेगी और विकास सहित अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की जो कल्याणकारी योजनाएं हैं वह निरंतर चलते रहेगी और नई योजनाओं के साथ छत्तीसगढ़ को विकास की ऊंचाइयों तक हम पहुंचाएंगे.
इस दौरान प्रमुख रूप से धनेश पाटिला, जितेन्द मुदलियार, निखिल द्विवेदी, कुलबीर सिंह छाबड़ा, भागवत साहू, हेमा देशमुख, शाहिद खान, दयावान देवांगन, आसिफ अली, सुदेश देशमुख, अंगेश्वर देशमुख, गोवर्धन देशमुख, अजय मारकंडे, गोपीचंद गायकवाड़, तुलदास साहू, गुप्ता, झम्मन देवांगन, सेवाराम यदु, चेतन सिन्हा, सचिन टुरहाटे, सुरेन्द देवांगन, सुरेन्द गजभिए सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन, माताएं व बहने व शहरवासी उपस्थित रहे.