सूरजपुर में पत्रकार की मां-बाप और भाई की हत्या
सूरजपुर- सूरजपुर जिले में एक पत्रकार के परिवार पर प्राणघातक हमला कर पत्रकार की मां, पिता और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. यह घटना थाना प्रतापपुर के खड़गवा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर इलाके की बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार के परिवार के लोगों में जमीन विवाद को लेकर आज विवाद हुआ. विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30) अपनी मां बसंती टोप्पो (55) और पिता माघे टोप्पो (57) के साथ खेती करने पहुंचे. इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के 6-7 लोग पहुंच गए। इस दौरान खेती करने को लेकर विवाद हो गया. फिर विवाद इतना बढ़ा की कुल्हाड़ी से हमला कर पत्रकार के मां, पिता और भाई की हत्या कर दी गई. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.