दुर्ग- एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने 6 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया है. संजीव कुमार मिश्रा को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी कुम्हारी बनाया गया है. केशव राम कोशले को कुम्हारी से जामुल, ममता अली शर्मा को नेवई से वैशाली नगर, प्रशांत मिश्रा रक्षित केंद्र से नेवई, सोनल ग्वाला रक्षित केंद्र से छावनी, नवी मोनिका पांडेय को छावनी से डीएसबी, डीसीबी, डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है.


