
बिलासपुर कोटा से ऑनलाइन सट्टा महादेव एप्प के 4 गुर्गे पकड़ाये
ऑनलाइन सट्टा महादेव एप्प के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी
एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट व सुपेला थाना की संयुक्त कार्रवाई
भिलाई- प्रेस वार्ता में दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि जगदलपुर एवं छिंदवाड़ा के बाद कोटा बिलासपुर से ऑनलाइन सट्टा महादेव के 4 गुर्गे पकड़ाये है, करोड़ों रुपयों के ऑनलाइन सट्टे के पैसे का लेनदेन का खुलासा हुआ.
अतुल जायसवाल ने अपने अंदर तीन लोगों को काम में रखा था और यह काम ढाई-तीन महीने से चल रहा था. जिसमें अनुराग शर्मा पावरहाऊस तथा एक राजनांदगांव का शामिल था. ये एक दिन में मिनीमम डेढ़ लाख का ट्रांजेक्शन करते हैं. उन्होंने बताया कि वे एक दिन में 5 क्लाइंट को हेंडल कर लेते थे. इसका ट्रेनिंग भोपाल में अमन सिंग से लेना बताया गया. एक महिने में ये करीब 5 से 10 करोड़ रूपए का ट्रांजेकशन कर लेते हैं. पुलिस ने बताया कि ये सभी पेड़ की टहनियों की तरह है इनमें से अब तक 3 टहनियों को जैसे जगदलपुर, छिंदवाड़ा और बिलासपुर को तोड़ा जा चुका है. जो पास बुक जब्त किए गए हैं उन पास बुक में कम से कम 20-50 लाख रूपए का होना बताया गया है. जिसमें 40 बड़े एकाउंट को पकड़ा जा चुका है. ये सभी एकाउंट होल्डर एक-एक कर पकड़े जाएंगे.