डॉ. रमन सिंह बोल्ड होते-होते बचे
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के अंतिम दिवस पर मोहन मरकाम ने राजनांदगांव के कांग्रेसजनों का बढ़ाया उत्साह
राहुल गौतम राजनांदगांव- केन्द्र की मोदी सरकार के कारण आज देश में महंगाई, बेरोजगारी बेकाबू हो चुकी है. देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है. केन्द्रीय सरकारी एजेंसियां मात्र कठपुली बन कर रह गई. आज देश में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो चुकी है. वहीं विपक्षी पार्टियां सरकार से किसी मुद्दे पर सरकार से चर्चा करनी चाहती है, तो उसे प्रताड़ित करने उतारू हो जाती है. ऐसी स्थिति में देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. जिसको लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली. जिसका देश में सकारात्मक माहौल बना. उस यात्रा का उद्देश्य बताने कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से आम जनता के बीच पहुंचकर जनसंवाद करते हुए कांग्रेस की विचारधारा से आम जनता को जोड़ रही है.


शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सर्वप्रथम सिद्धपीठ मां शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इसके पश्चात उनकी अगुवाई में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ हुआ. हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के राजनांदगांव शहर प्रभारी धनेश पाटिला, उत्तर ब्लॉक प्रभारी शारदा तिवारी, दक्षिण ब्लॉक प्रभारी किशन खंडेलवाल, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशन में विगत 26 जनवरी से अनवरत चल रहे यात्रा का 27 मार्च को शहर में रैली निकालकर समापन किया गया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा और मेहनत से यात्रा को सफल बनाया, जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. दो माह तक चली यात्रा में राहुल गांधी के संदेश व छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की उपलब्धियां व नीतियों को जन-जन तक पहंुचाया गया. हमारी सरकार की 36 घोषणा वादों में से 32 वादों को पूरा कर लिया गया है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान में देश बदल नहीं बल्कि बिक रहा है. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर देश में सबसे कम है. किसानों को धान का समर्थन मूल्य दे रही है. छत्तीसगढ़ सरकार की समस्त योजनाएं आम जनता के लिए है. जिसके कारण हमें पूरा विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 75 के लक्ष्य से भी आगे बढ़ेगी, जिसमें राजनांदगांव विधानसभा जीतना भी हमारा लक्ष्य है. पिछले चुनाव में डॉ. रमन सिंह बोल्ड होते-होते बचे. इस बार जनता का पूरा समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को मिलेगा.

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के राजनांदगांव शहर प्रभारी धनेश पाटिला ने कहा कि यात्रा में हमारी संगठन ने शहर के सभी बूथों में पहुंचकर राहुल गांधी के संदेश एवं भूपेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जनता के साथ साझा किया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विगत दो माह से शहर कांग्रेस के तत्वावधान में उत्तर एवं दक्षिण ब्लॉक के नेतृत्व में कांग्रेसजन हर घर पहुंचकर राहुल गांधी के संदेश पत्र वितरित कर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं एवं भाजपा की कथनी और करनी में अंतर को बताया. श्री छाबड़ा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार से आज हर वर्ग परेशान है.
यात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, शाहिद खान, डा. थानेश्वर पाटिला, छग युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, महापौर हेमा देशमुख, छग पर्यटन विभाग के सदस्य निखिल द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, नरेश डाकलिया, कमलजीत सिंह पिन्टू, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, रमेश राठौर, सिंधी अकादमी के सदस्य अशोक पंजवानी, नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, अल्पसंख्यक उड़ीसा प्रभारी अब्दुल कलाम, आफताब आलम, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, राजू खान, सविता ठाकुर, महामंत्री झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, नरेश शर्मा, हनी ग्रेवाल, जिला ग्रामीण प्रवक्ता रूपेश दुबे, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष अमर झा, विजय शर्मा, रूबी गरचा, योगेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक फडनवीस, मानव देशमुख, विरेन्द्र चंद्राकर, भरत सोनी, रौशनी सिन्हा, खैरूनिशा, अब्बास खान, मनीष गौतम, भोजराज भेलावे, बबलू कसार, पार्षद संतोष पिल्ले, विनय झा, सतीश मसीह, सिद्धार्थ डोंगरे, सुनीता फडनवीस, मनीष साहू, महेश साहू, भागचंद साहू, अमिन हुद्दा, शरद पटेल, चंद्रकला देवागन, पिंकी साहू, पूर्णिमा नागदेवे, एल्डरमेन प्रतिमा बंजारे, हेमु सोनी, मामराज अग्रवाल, शुभम शुक्ला, राजा गुप्ता, अरशद खान, नारायण सोनी, सुरेन्द्र देवांगन, राकेश जोशी, प्रज्ञा गुप्ता, पंकज गुप्ता, हफीज वारसी, अब्दुल कादिर, रीना पटेल, शुभम कसार, विशु अजमानी, शिवम गढ़पायले, राजिक सोलंकी, राज यादव, डा.आर कुमार, राहुल गजभिए, शाबिर जिंदरान, खिलेश बंजारे, गोलू नायक, सुरेन्द्र गजभिये, सुनील रामटेके, मेहुल मारू, प्रतिक अग्रवाल, तौसिफ गोरी, आरबी मिश्रा, अनिस जैन, राजु जायसवाल, हर्ष खोब्रागढ़े, राजेश चौहान, शुभम ललवानी, अमित जंघेल, मानव देशमुख, सुनीता सिन्हा, दीपक वर्मा, जितेन्द्र कौशिक, विप्लव शर्मा, राजकुमारी चांदने, ललित मरकाम, शैलेष ठावरे, सतीश सोनपिपरे, तामेश्वर बंजारे, गजेन्द्र सिंह राजपूत, गंगाबाई साहू, कौशल पटेल, हिम्मत पवार, राहुल केमे, हितेश गोन्नाडे, शैलेष रामटेके, सुकृत गुप्ता, संदीप जायसवाल, अभिमन्यु मिश्रा, जितेश सिमनकर, मोहन चुनुरकर, अर्जुन सिंह कुर्रे, विजय अग्निहोत्री, प्रवीण मेश्राम, अतुल शर्मा, हर्ष साहू, अमित कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.
