राहुल गौतम राजनांदगांव-आम्बेडकर सेवा समिति संघमित्रा महिला मंडल भरकापारा का चुनाव मार्च 2023 को संपन्न हुआ. जिसमें अत्यंत जुझारू एवं कर्मठ महिला प्रतिमा वासनिक को अध्यक्ष पद के लिए चुना किया गया.


श्रीमती वासनिक ने अपनी कार्यकारिणी के साथ शपथ ग्रहण किया गया. संघमित्रा महिला मंडल के नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची इस प्रकार से है अध्यक्ष प्रतिमा वासनिक, उपाध्यक्ष उज्वला बाघंमारे, सचिव कुमुदनी रामटेके, कोषाध्यक्ष संगीता पाटिल, सह सचिव ज्योती सहारे, सपना ठावरे, अर्चना सीमनकर, रेणू ठावरे, रंजना सीमांकर, रंजीता वाड़ेकर, अर्चना गौतम, कविता ठावरे, सपना मोटघरे, आभा बोरकर, ज्योती मेश्राम, नीतू खापर्डे, देवका रामटेके, अन्जना गोसाई, रत्ना बौद्ध, सूषमा वासनिक, रेणू हमने, सभी पदाधीकारी व कार्यकर्ता के साथ स्वयं पूर्व अध्यक्ष बुद्धिमीत्रां जी उपस्थित थे.
