
रायपुर : छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति की आय बढ़ी हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया हैं. 2022-23 के आर्थिक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है. आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार को विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया है. जिसके मुताबिक 2022-23 में प्रति व्यक्ति की आय 1 लाख 33 हजार 898 रुपया अनुमानित हैं. यह पिछले साल के मुकाबले 10.93% ज्यादा है. इसी तरह जीडीपी 8% है और भारत की जीडीपी का 1% ज्यादा है.
छग कृषि क्षेत्र GSDP 5.93%,देश 3.45%
छग उद्योग क्षेत्र GSDP 7.83%, देश 4.11%
छग कृषि क्षेत्र GSDP 5.93%,देश 3.45%
छग सेवा क्षेत्र GSDP 9.21%, देश 9.14%
छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय में 10% वृद्धि
छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय 1,33,898 रू
देश में प्रति व्यक्ति आय 1,70,620 रू
प्रति व्यक्ति आय 1,33,000 है. पिछले साल की तुलना में 10.93% की वृद्धि हुई है. इससे पहले शून्यकाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों के मुद्दों की गूंज रही.