सरगुजा : सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी मारकर हत्या का मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. युवक अपनी पत्नी को सब्जी बना देना बोल कर बाहर गया था, लेकिन घर लौटने पर उसे सब्जी बनी नहीं मिली. जिस पर उसने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत अमृत एक्का ग्राम तिरकेला पोटेखार निवासी का 28 फरवरी को सुबह अपनी पत्नी के साथ सब्जी नहीं बनाने के बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में आकर अमृत ने पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. इससे वह लहूलुहान हालत में बरामदे में ही गिर पड़ी. पूरी रात बरामदे में ही पड़े रहने के कारण घायल महिला की मौत हो गई.
वहीं आरोपी पत्नी को बरामदे में ही छोड़कर घर से फरार हो गया था. घटना के दूसरे दिन 1 मार्च को उसने इस मामले की जानकारी अपनी चचेरी बहन के घर जाकर दी. बहन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
