दुर्ग : दुर्ग पुलिस इन दिनों अवैध रूप से हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बार दुर्ग पुलिस ने एक नई पहल की है, उन्होंने होली से पहले अवैध रूप से घर में या अपने पास रखे हथियार की वजह से बिना किसी पुलिस कार्यवाही से लोगों को बचने के लिए एक मौका दिया है. दुर्ग पुलिस द्वारा जिले के सभी थानों के बाहर एक बास्केट रखा गया है, जिनको भी पुलिस की किसी भी कार्यवाही से बचना है तो वे थाने में आकर बिना पुलिस को सूचना दिए बास्केट में अवैध हथियार डाल सकते हैं.

दुर्ग पुलिस के पास लगातार हवाई फाइरिंग, हथियार लहराने और चाकू लेकर लोगों को धमकाने की शिकायतें मिल रही हैं. इस पर पुलिस कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर रही है. अब दुर्ग एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने एक नई पहल की है. अवैध हथियार रखने वाले अब बेझिझक थाने में आकर अपना अवैध हथियार बास्केट में डाल सकते हैं और पुलिस की किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बच सकते हैं.
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने जिले में अवैध हथियार रखने वाले लोगों से अपील की है कि वे अपने पास रखे किसी भी प्रकार के हथियार चाहे वह चाकू हो, तलवार हो, देशी कट्टा या अन्य कोई हथियार हो वे स्वयं थाने में जमा कराएं. इसके लिए सभी थानों के बाहर एक बास्केट रखा जा रहा है, जिसमें लोग स्वयं आकर अपने पास रखे हथियार डाल करके जा सकते हैं. स्वयं थाने में जमा कराने पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी. पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखते हुए पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
