रायपुर : कांग्रेस के 85वां पूर्ण महाअधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस में अपने कार्यकाल को लेकर बात कही. सोनिया गांधी ने कहा कि मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व के साथ 2004 और 2009 में कांग्रेस की जीत ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हुई, जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था.
सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं है, हम वह वाहन हैं जिसके माध्यम से भारत के सभी लोग के लिए स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लिए लड़ते हैं. हम लोगों की आवाज को प्रतिबिंबित करते हैं. आगे की राह आसान नहीं है, लेकिन जीत हमारी होगी. वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कांग्रेस और पूरे देश के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है. बीजेपी-आरएसएस ने देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है और उसे बर्बाद कर दिया है. इसने कुछ व्यापारियों का पक्ष लेकर आर्थिक तबाही मचाई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी देश के लिए नहीं अपने मित्रों के लिए सत्ता चला रहे हैं.