रायपुर : महाधिवेशन में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सोनिया गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने एजेंसियों पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत में लोकतंत्र को मजबूत किया है. इसके साथ-साथ उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को टर्निंग प्वाइंट भी बताया.
अधिवेशन को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी को बधाई दी. देश में संवैधानिक मूल्यों को कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं और आदिवासियों के खिलाफ भेदभाव करने का आरोप लगाया.
पूर्व अध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि हम एक वाहन है जिसके द्वारा लोग समानता, स्वतंत्रता और न्याय के खिलाफ लड़ते हैं. हम लोगों की आवाज को आगे बढ़ाते हैं. हम लोगों के सपने पूरे करते हैं. हमारा रास्ता आसान नहीं है लेकिन हम जरूर जीतेंगे.