
वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण किया जाएगा प्रदान
दुर्ग – समाज कल्याण संचालनालय द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली शारीरिक समस्याओं का निराकरण करने हेतु संभाग स्तरीय (जिला-दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी को सम्मिलित कर) चिन्हांकन, मूल्यांकन एवं वितरण समारोह का आयोजन 22 फरवरी 2023 को रविशंकर स्टेडियम, मानस भवन के पास दुर्ग में किया जाएगा. जिसमें वरिष्ठ नागरिकजनों का चिन्हांकन मूल्यांकन उपरान्त सहायक उपकरण छड़ी, चश्मा, कृत्रिम दांत (डेन्चर ) एवं व्हील चेयर आदि का प्रदाय किया जाएगा. जिसमें मंत्री अनीला भेड़िया मुख्य आतिथ्य एवं अन्य मंत्रीगण तथा जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा.
अधिक जानकारी व पंजीयन हेतु कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी जंतराम ठाकुर मो.न.+91- 79877-43343 एवं अरूण कुमार वर्मा मो.न. +91-79749-63971 से संपर्क कर सकते है.